Stubble Burning in Punjab: केन्द्र और राज्य सरकारों की तमाम कोशिशों के बावजूद पंजाब के किसान पराली जलाने से बाज नहीं आ रहे। सिर्फ अप्रैल के महीने में ही राज्यभर में पराली जलाने की 3895 घटनाएं रिकॉर्ड की गईं। हैरानी की बात ये है कि पंजाब के गेंहू के खेतों से पैदा होने वाले भूसे की भारी डिमांड है और ऑफ सीजन में प्रति क्विंटल 1100 रुपये की दर से भूसा बिकता है।